बेगूसराय में अजीबो-गरीब मां की ममता देखने को मिला,जहां तीन दिन पुर्व बच्चे की मौत के बाद भी मां अपने बच्चों को सीने से लगाकर रखा था

DNB BHARAT DESK

अस्पताल प्रबंधक स्वास्थ्य कर्मीयों के सहयोग से मां के बच्चों को छीनकर अन्तिम संस्कार किया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले में मां की ममता की अजीबो-गरीब बाते सामने आयी। माँ जैसी भी हो ममता की मूरत होती हैँ. उसके लिए उसका बच्चा दो जहांन होता हैँ. माँ की ममता से जुडी आज एक ऐसी ही कहानी बेगूसराय मे सामने आई हैँ जिसे सुनकर हर कोई भाबुक हो जाएगा.

बेगूसराय में अजीबो-गरीब मां की ममता देखने को मिला,जहां तीन दिन पुर्व बच्चे की मौत के बाद भी मां अपने बच्चों को सीने से लगाकर रखा था 2दरअसल बेगूसराय मे तीन दिन पहले एक मासूम बच्चे की मौत हो जाती हैँ पर उसकी माँ को यह एकिन ही नहीं होता की उसका बच्चा अब इस दुनिया मे नहीं हैँ. माँ उस बच्चे को जिंदा समझती हैँ और उसे अपने कलेजे मे लगाए इधर से उधर भटकती फिरती हैँ. इस दौरान माँ कभी बच्चे को अपना दूध पिलाने की कोशिश करती हैँ तो कभी उसे बाहों मे झूलाती हैँ.

बेगूसराय में अजीबो-गरीब मां की ममता देखने को मिला,जहां तीन दिन पुर्व बच्चे की मौत के बाद भी मां अपने बच्चों को सीने से लगाकर रखा था 3रोंगटे खड़ी करने वाली इस तस्वीर को देखकर हर किसी का कलेजा पसिज जाता हैँ और लोग उस माँ को यह समझाने की कोशिश करते हैँ की उसका बच्चा अब इस दुनिया मे नहीं हैँ. पर माँ माँ होती हैँ उसे लोगो की बातो पर यकीन नहीं होता. घंटों बाद लोगो ने उस बच्चे को कफन डालकर उसके अंतिम संस्कार कराते है..

बेगूसराय में अजीबो-गरीब मां की ममता देखने को मिला,जहां तीन दिन पुर्व बच्चे की मौत के बाद भी मां अपने बच्चों को सीने से लगाकर रखा था 4,इस कहानी का सबसे दुखद पहलू यह है कि लोग उस मां को बिछिप्त मानते हैँ. जरा इस तस्वीर को देखिए यह तस्वीर है बेगूसराय सदर अस्पताल की जहाँ एक महिला अपनी बाहों में एक मासूम से बच्चे को खिलाती हुई दिख रही हैँ. महिला कभी अपने बच्चों को दूध पिलाती हुई नजर आती है तो कभी उसे बाहों में झूलाती हुई नजर आती है.

बेगूसराय में अजीबो-गरीब मां की ममता देखने को मिला,जहां तीन दिन पुर्व बच्चे की मौत के बाद भी मां अपने बच्चों को सीने से लगाकर रखा था 5कौन समझ पाएगा कि यह माँ वावरी है और उसका बच्चा मरा हुआ हैँ. पीपल की छांव के तले बैठी यह माँ कभी बच्चों को निहारती तो कभी बच्चों को दूध पिलाती तो कभी उसे अपने गले से लगाती. आते जाते लोग बच्चे को जिंदा समझ रहे थे और बच्चे पर ममता लुटाती उसकी माँ को देखकर आगे बढ़ जाते थे. इसी बीच सदर अस्पताल के एक स्वास्थ्य कर्मी की नजर जब उस बच्चे पर परी तो वह सन्न रह गया.

बेगूसराय में अजीबो-गरीब मां की ममता देखने को मिला,जहां तीन दिन पुर्व बच्चे की मौत के बाद भी मां अपने बच्चों को सीने से लगाकर रखा था 6बच्चों के मरे होने पर यकीन होते ही उन्होंने इस बात की सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी. अपने आप में अजीबोगरीब इस मामले को सुनकर अस्पताल प्रबंधन की मानवता जाग उठी और वह फौरन उस माँ के पास पहुंचे तो उसकी आँख फटी की फटी रह गयी. देखते ही देखते इस बात की चर्चा पूरे अस्पताल में होने लगी.

बेगूसराय में अजीबो-गरीब मां की ममता देखने को मिला,जहां तीन दिन पुर्व बच्चे की मौत के बाद भी मां अपने बच्चों को सीने से लगाकर रखा था 7जिसके बाद मौके पर दर्जनों महिलाएं पहुंचकर उस मां को या यकीन दिलाने की कोशिश की कि उनका बच्चा अब इस दुनिया में नहीं है बावजूद इसके वह मां इस बात को मारने को तैयार नहीं हुई. बाद में अस्पताल प्रबंधन के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से बच्चे का हिंदू रीति रिवाज के साथ दफन कराया और और उस महिला की आर्थिक मदद कर उसे वहाँ से विदा किया.

हृदय बिदारक यह घटना आज सदर अस्पताल के हर किसी के जुबान पर है. हालांकि मैनेजर का कहना है की प्रथम दृष्टि यह महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त जान पड़ती है.

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलु की रिपोर्टर

Share This Article