डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया लोकसभा के एनडीए गठबंधन खगड़िया लोकसभा के प्रत्याशी राजेश वर्मा ने आज अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया । राजेश वर्मा ने कहा की खगड़िया मेरे लिए नया नहीं है ना ही हम बाहरी प्रत्याशी है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए वर्मा ने कहा विपक्ष की मंशा ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा की खगड़िया में विकास करने का असीम संभावानाऐं है, वर्शते जनप्रतिनिधियों में कार्य करने ओर कराने की सक्षमता होनी चाहिए। उन्होंने कहा की खगड़िया से मेरा लगाव पुराना है, व्यवासिक एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से हम खगड़िया हमेशा आते जाते रहे हैं। उन्होंने कहा की अगर जनता का आर्शीवाद हमें प्राप्त होता है तो हम खगड़िया के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगें।
गठबंधन के नेताओं के हाथों को मजबूत कर खगड़िया के विकास का काम करुगां। नामांकन में जदयू जिलाध्यक्ष,लोजपा के जिलाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, के साथ खगड़िया समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन कराया ।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट