बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र संख्या-24 के महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश कुमार राय ने नामांकन का पर्चा किया दाखिल

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में 18 अप्रैल से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र संख्या – 24 के महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश कुमार राय 18 अप्रैल को ही अपना नामांकन दर्ज कराया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस नामांकन में शामिल होने के लिए भारी संख्या में महागठबंधन के नेता शामिल हुए। इस दौरान महागठबंधन के प्रत्याशी अवधेश राय ने कहा कि इस बेगूसराय की जनता परिवर्तन चाहते हैं।

बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र संख्या-24 के महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश कुमार राय ने नामांकन का पर्चा किया दाखिल 2इसलिए इस बार बेगूसराय में परिवर्तन होने जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि आज मैं अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान अवधेश राय ने स्थानीय बेगूसराय के सांसद सा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बस उन्होंने 5 वर्षों में बेगूसराय में हिंदू और मुस्लिम के करने सिवा वह कुछ नहीं किए हैं। इस दौरान अवधेश राय ने बताया कि पहली प्राथमिकता मेरा होगा शिक्षा, रोजगार खेती और विकास यही मेरा मुद्दा रहेगा।

बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र संख्या-24 के महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश कुमार राय ने नामांकन का पर्चा किया दाखिल 3इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा जीत सुरक्षित है अब अंतर कितना होगा यह बस इसका इंतजार है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि इस बार जनता विकास के नाम पर ही मतदान करेंगे क्योंकि पिछले 5 वर्षों में स्थानीय सांसद साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया गया है बस हिंदू मुस्लिम करके बांटने का काम किया गया है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article