लाउडस्पीकर बजाने को लेकर मारपीट करने व समान लुटने आवेदन देखर भगवानपुर थाना में शिकायत 

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क
थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर गांव में छठ पर्व के मौके पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर मारपीट करने व समान लुटने का मामला प्रकाश में आया ।इस सम्बन्ध में पीड़ित मोख्तियारपुर गाँव निवासी मनोज कुमार पोद्दार ने थाना में एक लिखित आवेदन दिया है।

जिसमें आरोप लगाया है कि वृहस्पतिवार को शाम में गांव के सुजीत कुमार, सुमित कुमार उर्फ फुदो, शिवकुमार सिंह, बिन्दु देवी व शैलेश कुमार सिंह सभी हंसुआ, डंडा, चेला व कुदाल लेकर आया एवं बोला कि लाउडस्पीकर क्यों बजाते हो। तो हमने कहा कि छठ पर्व है बच्चे लोग घाट पर बजा दिया है।इसी बात को लेकर शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी को मारो और घर लुट लो।तब शिवकुमार सिंह ने बांस लेकर आया, जिसमें कांटी लगा हुआ था मेरे पुत्र सुधांशु कुमार के सिर पर मारा,कांटी सिर में गर गया जिससे ख़ून बहने लगा।

शैलेन्द्र कुमार सिंह बांस लेकर बाजा,कुर्सी और मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं सुमित कुमार उर्फ फुदो हमें कुदाल से मारा तथा गला जोर से दबा कर कहा कि जान से मार देंगे। आयुष कुमार मेरी लड़की को मारा तथा साईकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुजीत कुमार मेरी पत्नी को मारा तथा 50किलो तोड़ी रखा बोरा लेकर चला गया। वहीं बिन्दु देवी मेरी पत्नी के गले से दो भर का सोने का सिकड़ी तोड़ लिया जिसका कीमत एक लाख बीस हजार है।

सभी लोग घर में घुस कर समान को क्षतिग्रस्त कर दिया।तब हमलोग घबरा कर 112 पर डायल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस को देखकर सभी लोग भाग गए। लेकिन भागते समय धमकी दिया कि केस करोगे तो जान से मार देंगे। पुलिस सभी घायलों को उठकर पीएचसी भगवानपुर मे भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मेरे पुत्र को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।पीड़ित ने थानाध्यक्ष से आरोपित लोगों पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article