32वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय (बालक एवं बालिका) खो-खो चैंपियनशिप के लिए लखीसराय के नौ खिलाड़ियों का चयन

29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतारा (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप के लिए टीम रवाना।

0

29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतारा (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप के लिए टीम रवाना।

डीएनबी भारत डेस्क 

लखीसराय जिला खो-खो संघ का मेहनत रंग लाया जिसमें पहली बार लखीसराय जिला के नौ खिलाड़ियों को नेशनल खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिसमे संघ द्वारा लगातार प्रतिभाओं को बेहतर मंच तक पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार द्वारा राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु बिहार राज्य सब जूनियर बालक एवं बालिका खो-खो टीम का चयन ट्रायल में भाग लेने के लखीसराय जिला खो-खो संघ के महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया।

Midlle News Content

जिसमें नेशनल खेलने के लिए महिला एवं पुरूष के नौ खिलाड़ियों का चयन किया गया। संत मैरी इंग्लिश स्कूल के ग्राउंड से खो-खो जिला अध्यक्ष तेजो थॉमस और कोषाध्यक्ष शंकर कुमार के द्वारा टीम को हरि झंडी दिखाकर महाराष्ट्र के लिए रावना किया गया। जिला संघ सचिव अमित कुमार ने बताया की 16 अक्टूबर को मुंगेर के इंडोर स्टेडियम में ओपन सलेक्शन सब जूनियर राज्य स्तरीय चैंपियनशिप हुई थी जिसमें लखीसराय के नौ खिलाड़ियों का चयन हुआ। जिसमे जिसमें पांच महिला एवं चार पुरूष खिलाड़ियों का चयन किया गया।

जिसमें यशी यशस्वी, प्रिया भारती, निधि कुमारी, वैष्णवी कुमारी, तानया कुमारी, बालक वर्ग में आयुष कुमार, सुशांत कुमार, सूरज कुमार, देवराज दिवाकर चयनित किये गये।

मौके पर नॉकआउट सेल्फ डिफेंस एकेडमी के संरक्षक मोनू केडिया, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, जिला खेल पदाधिकारी परिमल, सूरजगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार, समाजवादी निर्भय अग्रवाल, मोहित सिंह, विमल वर्मा, परियोजना के प्रधान संजय कुमार सिंह , कृष्ण मुरारी, राजीव रंजन ,सेंट्रल स्कूल के मुकेश कुमार, संत मदर टेरेसा स्कूल के राजेश चेतन, न्यू डीपीएस के निदेशक अभिषेक कुमार, खो-खो कोच कौशल कुमार आदि ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

लखीसराय संवाददाता सरफराज 

- Sponsored -

- Sponsored -