डीएनबी भारत डेस्क
मंझौल अनुमंडल क्षेत्र का जेल में बंद चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र का कुम्भी निवासी कुख्यात अपराधी नागमणी महतो का शागिर्द राजीव कुमार ने पुलिस दबिश में आकर अंततः सोमवार 15 अप्रैल को बेगूसराय न्यायलय में आत्मसमर्पण कर दिया। इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने दिया है। पुलिस ने बताया कि खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बाड़ा निवासी राम चन्द्र ठाकुर का पुत्र राजीव कुमार के विरुद्ध हत्या, लूट, रंगदारी सहित अन्य संगीन अपराधों के पांच मामले दर्ज है।
जिनमे खोदावंदपुर थाना में तीन तथा चेरिया बरियारपुर थाना में दो मामले दर्ज है। इसके आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने राजीव कुमार के विरुद्ध 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। राजीव खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चमी प्रह्लाद महतो हत्याकांड, चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठा मालिक जय जय राम महतो से रंगदारी की मांग व गोलीबारी की घटना में पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी। राजीव के विरुद्ध इस्तिहार व कुर्की वारंट भी चश्पा था।
एसडीपीओ मंझौल नवीन कुमार के नेतृत्व में बेगूसराय पुलिस , जिला आसूचना इकाई एवं एसटीएफ द्वारा सांयुक्त रूप से राजीव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा था। पुलिस के दबिश से भागम भाग कर रहा राजीव आखिरकार सोमवार को बेगूसराय कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस शीघ्र ही राजीव को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट