नालंदा : कुख्यात अपराधकर्मी भरत चौहान के सहयोगी प्रदीप चौहान को अवैध हथियार जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,एक देशी कटटा,दो जिंदा कारतूस बरामद

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में पिछले 28 सितंबर को कुख्यात अपराधकर्मी भरत चौहान को अपराध की योजना बनाते हुये अवैध अग्नेयास्त्र गोली खोखा एवं हिरोईन के साथ गिरफतार किया गया था। इस दौरान कुख्यात अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमे भरत चौहान का सहयोगी प्रदीप चौहान रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

Midlle News Content

इस संबंध में नूरसराय थाना में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। छापामारी के दौरान सहयोगी प्रदीप चौहान भागने में सफल रहा था। प्रदीप चौहान एवं अन्य अपराधियों के गिरफ़्तारी हेतु लगातार पुलिस के द्वारा छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में देर रात्रि पुलिस को प्रदीप चौहान की अपने घर दरुआरा पर होने की सूचना मिली।

तत्तकाल सूचना के सत्यापन कर उसके गाँव की घेराबंदी की गयी तथा छापामारी कर प्रदीप को गिरफतार किया गया जिसके पास से एक अवैध देशी कटटा एवं दो जिंदा गोली बरामद किया गया है। प्रदीप चौहान का नालंदा जिले में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।

 

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -