खोदावंदपुर प्रखंड में खुदाई के दौरान निकला शिवलिंग, देखने के लिए लोगों की लगी भीड़

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित वार्ड नं 3 में खेत की खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से एक शिवलिंग मिलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जमीन के अंदर शिवलिंग होने की खबर मिलते ही सैकड़ो लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। लोगों ने इसे ईश्वरीय चमत्कार बताते हुए शिवलिंग का पूजा अर्चना शुरू कर दिया है।

Midlle News Content

क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर मेघौल गांव निवासी वशिष्ठ शर्मा के खेत में आम का पौधा लगाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था। गड्ढा खोदने के क्रम में मजदूर लाल यादव की कुदाल एक पत्थर से टकरा गया। जब उस पत्थर को खोदकर बाहर  निकाला  गया तो वह काले रंग का एक शिवलिंग था।

शिवलिंग मिलने की खबर जंगल में आग की तरह चारों ओर फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोग जुट गए। कुछ ही देर में पंडित जी को  बुला लिया गया। पंडितजी के द्वारा  वैदिक विधि विधान से इस शिवलिंग में प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई और पूजा पाठ शुरू कर दिया गया है। पूजास्थल पर हर हर महादेव ,बम बम महादेव का नारा गूंज रहा है। जमीन मालिक दिलीप शर्मा इस स्थल पर जन सहयोग से शिव मंदिर निर्माण करने की अपनी योजना बता रहे हैं।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -