सिमरिया दिनकर पुस्तकालय के तत्वावधान में शहीद दिनेश सिंह स्मृति पखवाड़ा के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

शहीद दिनेश सिंह स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन 100 मीटर दौड़ का उद्घाटन फीता काटकर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 19 के पार्षद नीतीश कुमार ने किया।

डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी प्रखंड के सिमरिया-01 पंचायत स्थित दिनकर पुस्तकालय के तत्वावधान में शहीद दिनेश सिंह स्मृति पखवाड़ा के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सिमरिया भोलास्थान के मैदान में प्रस्तावित दिनकर स्टेडियम में किया जा रहा है।

शहीद दिनेश सिंह स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन 100 मीटर दौड़ का उद्घाटन फीता काटकर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 19 के पार्षद नीतीश कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र संख्या 19 और 20 के जिला पार्षदों के द्वारा समन्वित रूप से प्रस्तावित दिनकर स्टेडियम के लिए 30- 30 लाख रुपए के योजना की अनुशंसा की गई है।

उन्होंने इस मैदान को विकसित करने के लिए अन्य प्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की। आपको बताते चलें कि सिमरिया रत्न दिनेश सिंह की 20वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को आयोजित शहीद दिनेश सिंह स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन 100 मीटर दौड़ का आयोजन करवाया गया।

Midlle News Content

जिसमें बालिका वर्ग के सीनियर समूह में सुप्रिया,आयुषी व मौसम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर समूह में श्वेता, पल्लवी व कुमारी रिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया। वहीं सब जूनियर समूह में सृष्टि कुमारी प्रथम, जिया कुमारी द्वितीय व अन्नू कुमारी ने तृतीय स्थान प्रकार अपना जौहर दिखाया।

100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग के सीनियर समूह में किशन कुमार ने प्रथम, आकाश राज ने द्वितीय व कन्हैया कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना बेहतरीन प्रदर्शन प्रस्तुत किया। वहीं जूनियर समूह में आर्यन, कन्हैया व शिवम ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया।

साथ ही, सब जूनियर समूह में अमन, कृष्ण कुमार व हिमांशु ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्रकार अपने प्रदर्शन से दर्शकों को चकित कर दिया। खेलकूद प्रतियोगिता में गुलशन कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक आनंद, अभिनव आनंद, गोपाल कुमार, गोविंद गोपाल के सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता संयोजक मनीष कुमार एवं दिनकर पुस्तकालय के संयुक्त सचिव सह पंचायत पर्यवेक्षक कृष्ण मुरारी ने बताया कि कल शुक्रवार को इसी मैदान में 400 मीटर और 1600 मीटर दौड़ का आयोजन होना है। वहीं शनिवार को दिनकर पुस्तकालय स्थित दिनकर स्मृति सभागार में वर्ड गेम का आयोजन किया जाएगा।

मौके पर पुस्तकालय उपाध्यक्ष ललन कुमार सिंह, राजेंद्र राय नेताजी, सेवानिवृत शिक्षक विजय कुमार चौधरी, युवा कवि विनोद बिहारी, कबड्डी कोच मिथिलेश कुमार, गजेंद्र कुमार, शिक्षक अब्दुल कादिर, चंद्रभूषण कुमार, आमीन, वार्ड सदस्य रंजीत कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार, चंद्र कुमार राय चुनचुन, अंजन कुमार, राजीव कुमार, मुन्ना कुमार, संजीत कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -