रूपया लेन देन के विवाद में बिट्टू की हुई हत्या, मृतक के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी, 30 अक्टूबर को गांव के ही खेत में गड़ा मिला था शव

रूपया लेन देन के मामले में बिट्टू की हुई हत्या। घर से बुलाकर साजिश के तहत गांव के ही पिता पुत्र पर मृतक के परिजन ने लगाया हत्या करने आरोप, प्राथमिकी दर्ज, आरोपी फरार।

0

रूपया लेन देन के मामले में बिट्टू की हुई हत्या। घर से बुलाकर साजिश के तहत गांव के ही पिता पुत्र पर मृतक के परिजन ने लगाया हत्या करने आरोप, प्राथमिकी दर्ज, आरोपी फरार।

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया बीते रविवार 30 अक्टूबर को सलारपुर स्थित केले के खेत में जमीन के अंदर मिले बिट्टू के शव मामले में मृतक के परिजन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दूसरी ओर बिट्टू के पिता मोहम्मद मिकाइल समेत अन्य परिजनों ने लिखित आवेदन के साथ मिडिया को बताया कि दीपावली के दिन गांव के ही दोस्त ने दावत खातिर के लिए उनके बेटे बिट्टू को घर से बुलाकर ले गये थे। जिसके बाद बिट्टू कुमार देर रात तक वापस नहीं लौटा। हालांकि खोजबीन कर रहे मृतक के परिजन ने परबत्ता थाना में अपहरण का भी मामला दर्ज कराया था।

Midlle News Content

लेकिन स्थानीय पुलिस बिट्टू कुमार को जीवित खोजने में असफल रही। वहीं जानकारी के अनुसार हत्या का कारण रूपया लेन देन की बातें सामने आ रही है। हालांकि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मृतक बिट्टू के पिता मोहम्मद मिकाइल के द्वारा दिए गए बयान और आवेदन के अनुसार गांव के ही पिता पुत्र पर हत्या का मामला भी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इधर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि आवेदन मिलते ही दोनों आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया हैं। लगातार पुलिस दोनों की खोजबीन कर रही है। दुर्भाग्यवश दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -