ख़बर का दिखा असर डीएनबी में प्रकाशित होने के उपरांत,पीएचडी विभाग ने बिजली बिल भुगतान कर पेयजल आपूर्ति किया गया शुरू

 

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय बीहट-गर्मी एवं तेज पछुआ हवा की वजह से पानी हर किसी की आवश्यकता बढ़ गई है। बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित जल मीनार से दो पखवाड़े से आपूर्ति नहीं हो रही थी। भीषण गर्मी में पानी की किल्लत की खबर को विभिन्न हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तथा डीएनबी भारत सहित अन्य चैनलों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया।

जिसके बाद पीएचडी विभाग ने तत्वरित कारवाई करते हुए बुधवार की शाम तक बिजली विभाग को बकाया बिजली बिल का भुगतान कर जल मीनार का विधुत कनेक्शन को जोड़ कर जल मीनार से पानी को चालू कराया। जिसके बाद नल से जल निकलने से और लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बरौनी पीएचडी विभाग के जेई मुरारी कुमार ने बताया कि बिजली बिल का भुगतान करने के बाद बिजली की आपूर्ति शुरू हुई जिसके साथ ही जल का सप्लाई शुरू कर दिया गया है।

Midlle News Content
DJLVFWS ¸FZÔ dÀ±F°F ªF»F¸Fe³FFS

आने वाले दिनों में और भी बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। बरौनी विधुत ग्रामीण जेई मुन्ना कुमार ने कहा कि पीएचडी विभाग का करीब चार लाख रुपया का बिजली बिल बकाया था।जिस वजह से विधुत कनेक्शन काट दिया गया था। बिल जमा करने के बाद कनेक्शन चालू कर दिया गया है। बताते चलें कि जल मीनार से लगभग 50 महादलित परिवार, नगर परिषद बीहट के वार्ड संख्या 7 एवं 8, बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर, मनरेगा कार्यालय, बरौनी थाना आवासीय परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौनी, प्रखंड कृषि कार्यालय,

पीडीएस गोदाम, कौशल विकास केंद्र, निर्वाचन कार्यालय, सहायक बंदोबस्त कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, बीआरसी भवन, सामुदायिक शौचालय एवं अग्निशमन केंद्र बरौनी, असुरारी गांव व असुरारी विद्यालय सहित कई प्रमुख संस्थानों में पानी सप्लाई शुरू कर दिया गया है। जानकारी अनुसार दो सौ से अधिक नल में लकड़ी का कील लगा हुआ है ।स्टैंड लगे नलों की संख्या दो सौ करीब है।पटवन हेतु पचास नल लगाया गया है। वार्ड 7 में पानी की सप्लाई ठीक ढंग से नहीं किया जाता है।

जहां पर पानी सप्लाई हो रहा है वहां पर पीने योग्य शुद्ध पानी नहीं रहता है। टंकी की सफाई की जानी चाहिए ताकि आम लोगों को शुद्ध पानी मिल सके। व्यवस्था में बदलाव के समय-समय पर टंकी का सफाई, नलों की मरम्मती कार्य तथा वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जाना चाहिए।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -