बेगूसराय में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर विभिन्न गंगा घाटो पर स्नान के लिए जुटी श्रद्धालूओ की भीड
डीएनबी भारत डेस्क
पुनीत कार्तिक मास की पूर्णिमा को लेकर बेगूसराय के विभिन्न गंगा घाटो पर श्रद्धालूओ की भीड देखी जा रही है।बेगूसराय जिले के सिमरिया गंगा धाम, अयोध्या ,झमटीया गंगा घाटो पर सैकड़ो की संख्या मे महिला पुरुष आस्था की डुबकी लगाकर पूजा पाठ किया।
सर्व मंगला आश्रम के स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने बताया की कार्तिक पूर्णिमा सभी पूर्णिमा से सर्वो परी माना जाता है।जो व्यक्ति घर पर गंगा गंगा करके स्नान करते हैं वह सब प्रकार के पाप-ताप से मुक्त होते हैं सौभाग से अगर वो गंगा स्नान के लिए सोच लेते हैं तो उनके शरीर का पाप थर्राने लगता है मोटरी पोटरी बनते हैं तो पाप थर्राने लगता है।
और बढाने लगते है पग पग पर अश्वमेघ यज्ञ करने का फल प्राप्त होता है गंगा मैया के दर्शन से संपूर्ण जीवन के पाप से मुक्त हो जाते हैं गंगा मैया का स्पर्श करने से पितरों का दान होता है गंगा में डुबकी लगाने से जन्म-जन्म अंतर का पाप से मुक्त होते हैं
डीएनबी भारत डेस्क