कर्नाटक के सीएम खुद भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे हैं और अभी तक वह निर्लजता की सीमा पार कर गए हैं – गिरिराज सिंह
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय पहुंचे तीन दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने एक बार फिर इस्लामिक को लेकर दिया ब्यान वहीं ममता बनर्जी और कर्नाटक के सीएम पर हमला बोला है उन्होने कहा की ये वर्ष महिला सशक्तिकरण का वर्ष है, आज पूरी दुनिया में जो इस्लामिक देश है वहां भी बुर्का के खिलाफ कई जगह आंदोलन चल रहा है लेकिन भारत के अंदर कट्टरपंथियों के कारण एक नई संस्कृति की देन शुरू हुआ है
जहां पहले कभी किसी इंस्टिट्यूशन में बुर्का नही पहनती थी ,हिजाब नहीं लगाती थी ,वहां भी आखिर हो क्यों नहीं ,जब कोई धर्म गुरु मदनी जैसा कहे कि मैं 5 लाख लोग को लेकर के बफ बोर्ड के खिलाफ पहुंच जाऊंगा, जमा करूंगा सड़क पे, यानी कानून से मतलब नहीं है। तौकीर राजा कहे मैं दिल्ली को घेर लूंगा, ओवैसी कहे मैं 15 मिनट में बता दूंगा,
आबिद कहे कि यह पाकिस्तान होता लखनऊ तक, ये वोट के सौदागरौं ने आतंक जैसा देश में माहौल पैदा कर दिया है इसीलिए यहां भी लोगों को बाध्य होना पड़ रहा है बच्चियों को बुर्का पहनने के लिए यही स्थिति है भारत की और भारत में अब लोग एक सौ करोड़ हिंदुओं को डराने धमकाने का काम कर रहे हैं चाहे 5 लाख तौकीर राजा जमा कर दे , घेर ले दिल्ली को चाहे मदनी कहदे, वोट के सौदागर उनके साथ खड़े दिखेंगे, चाहे राहुल गांधी हो चाहे लालू यादव हो ।
कर्नाटक के CM पर गिरिराज सिंह ने बोला हमला बोलते हुए कहा की कर्नाटक के सीएम खुद भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे हैं और अभी तक वह निर्लजता की सीमा पार कर गए हैं, और कर्नाटक अभी पूरे देश में तुष्टिकरण की परकाष्ठा कि राजनीतिक कर रही हैं, टेंडर में अगर मुसलमान को रिजर्वेशन दिया जाए तो इससे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है बंगाल सरकार पर केंद्रीय मंत्री का बयान।
केंद्रीय मंत्री पश्चिम बंगाल को लेकर एक बार फिर ममता बनर्जी पर हमला बोला है। पश्चिम बंगाल तो हिंसा की राजधानी बन गई है और पश्चिम बंगाल की सरकार वहां कानून अपने पॉकेट में रखती है, और एक खास समुदाय मुसलमान के लिए राज्य की सरकार काम करती है… और ममता बनर्जी को लगता है कि मुस्लिम और आने वाले दिन में बंगाल बांग्लादेश के रूप में परिवर्तित करेगी।
डीएनबी भारत डेस्क