कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सहुरी पंचायत में पैक्स चुनाव सम्पन्न

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के नियमानुसार राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा कराए जा रहे पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से मंगलवार को सम्पन्न हो गया।सहुरी पंचायत में सुबह 7 बजे से भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ उच्च विद्यालय में सदस्यों ने अपने अपने मनपसंद उम्मीद वारों को मतदान किया। मतदान सुरक्षित व निष्पक्ष हो इसके लिए पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा व अजय कुमार के नेतृत्व में महिला व पुरुष के सस्त्र बल काफी संख्या में तैनात किए गए थे।

इसके अलावे थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कुमार भी दल-बल के साथ मौके पर मौजूद थे। मतदान केंद्र से बाहर खरे मतदाताओं ने बताया कि यह अध्यक्ष पद के लिए मुखिया प्रतिनिधि जय जय राम सहनी व रत्नेश कुमार सिंह के बिच सिधा मुकाबला है। लोगों ने बताया कि आश्चर्य यह है कि दोनों प्रतियाशी आज एक दूसरे को हांथ थामें घुमते और बातचीत के क्रम में हंसते हंसाते नजर आ रहे हैं।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सहुरी पंचायत में पैक्स चुनाव सम्पन्न 2मतदान केंद्र पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों प्रतियाशी ने जो आज एक दूसरे का हांथ थामें मतदान केंद्र पर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करने आए वो काबिले तारीफ है ऐसा नजारा आज तक हम लोगों ने कभी नहीं देखा था।

Share This Article
Leave a Comment