कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम चरण का मतदान हुआ शुरू, सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा मतदान
जिले में कुल 2365 बूथ बनाए गए।शहरी क्षेत्र में कुल चार मतदान केंद्र बनाए गए है।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए आज वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह 7:00 से लेकर के शाम के 6:00 तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस की व्यापक तैनाती की गई है सभी मतदान केदो पर सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए है।
नालंदा लोकसभा क्षेत्र में 2365 मतदान केंद्रों पर कल 22 लाख 88 हजार मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिले में कई जगह आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। धिकारी शशांक शुभंकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए जुटे हुए हैं।
हीट वेव को देखते हुए हर मतदान केंद्र पर प्याऊ की व्यवस्था की गई है और लोग के ठहरने के लिए पंडाल भी बनाए गए हैं। नालंदा जिला नालंदा संसदीय सीट के लिए कुल 29 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं लेकिन यहां चुनाव में मुख्य मुकाबला जनता दल यू के कौशलेंद्र कुमार और भाकपा माले के संदीप सौरभ के बीच है।
नालंदा जिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गढ़ माना जाता है इसलिए महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी के लिए यहां जीत का रास्ता आसान नहीं होगा
डीएनबी भारत डेस्क