तेघड़ा प्रखण्ड के रातगाँव पंचायत में कचरा प्रबंधन योजना में सरकारी प्रावधानों की उड़ायी जा रही धज्जियाँ, कमीशनखोरी और लूट खसोट चरम पर

पंचायत के ग्रामीणों ने इस योजना में बरती गई अनियमितता एवं सरकारी राशि की लूट खसोट की जाँच एवं दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की माँग को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तेघड़ा, जिलाधिकारी बेगूसराय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बेगूसराय सहित मुख्यमंत्री बिहार को आवेदन देकर शीघ्र कार्रवाई की माँग की है।

डीएनबीभारत डेस्क

बेगूसराय जिला अन्तर्गत तेघड़ा प्रखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कचरा प्रबंधन योजना कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। इस योजना के क्रियान्वयन में एक तरफ जहाँ सरकारी गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ाई गयी है वहीं विभिन्न स्तरों पर व्यापक पैमाने पर कमीशनखोरी और सरकारी राशि की बंदरबाँट ने इस योजना का कचूमर निकाल दिया है।

Midlle News Content

प्रखण्ड के रातगाँव पंचायत में ऐसा ही मामला खुलकर सामने आया है। पंचायत के ग्रामीणों ने इस योजना में बरती गई अनियमितता एवं सरकारी राशि की लूट खसोट की जाँच एवं दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की माँग को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तेघड़ा, जिलाधिकारी बेगूसराय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बेगूसराय सहित मुख्यमंत्री बिहार को आवेदन देकर शीघ्र कार्रवाई की माँग की है। आवेदन में बताया गया है कि रातगाँव पंचायत में आमसभा के द्वारा बिना अनुमोदन किये ही इस योजना का क्रियान्वयन मनमानी एवं गैरकानूनी तरीके से शुरू कर दिया गया। स्वछता कर्मियों की बहाली ग्रामसभा के द्वारा किये जाने का प्रावधान है लेकिन इसका पालन नहीं किया गया। चर्चा है कि नाजायज लेनदेन कर चुपके चुपके बहाली की प्रक्रिया को पूरी की गई।

इसी तरह कूड़ा कचरा रखने की डस्टबीन, ठेला, रिक्शा आदि की खरीद में भी सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया है। इन सामानों के बिक्री एजेंसियों से गैर कानूनी तरीके से सम्पर्क कर व्यापक पैमाने पर कमीशनखोरी की गई है तथा बदले में घटिया किस्म के सामानों की खरीद की गई है जिन सामानों की कीमत बाजार मूल्य से काफी अधिक है। इस तरह पंचायत में इस योजना के नाम पर व्यापक पैमाने पर सरकारी राशि की लूट एवं बंदरबाँट की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि रातगाँव पंचायत में इस योजना में व्याप्त अनियमितता, कमीशनखोरी और लूट खसोट की जाँच एवं दोषियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई शुरू नहीं की गई तो इस माँग को लेकर व्यापक जनांदोलन शुरू किया जायेगा।

बेगूसराय तेघरा संवादाता शशि भुषण भारद्वाज की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -