पत्रकार बना फरिश्ता, अपनी जान हथेली पर रख बचाई रेलयात्री की जान

0

डीएनबी भारत डेस्क 

मोकामा रेलवे स्टेशन पर स्वराज भारत लाइव के एडिटर इन चीफ विक्रान्त कुमार ने आज अपनी जान पर खेलकर ट्रेन के नीचे आए एक रेल यात्री की जान बचाई। ये सारा वाकया प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर लोग विक्रान्त कुमार की तारीफ करते नहीं थक रहे।दरअसल वाराणसी जिले के भेलूपुर रानीपुर थाना अंतर्गत मनवाडीह रानीपुर निवासी जसपाल सिंह के पुत्र बलविंदर सिंह ताशा बजाने का काम करते हैं जो कल रात बेगूसराय में कार्यक्रम कर वाराणसी वापस लौट रहे थे।

Midlle News Content

बेगूसराय से वे सड़क मार्ग से मोकामा पहुंचे और मोकामा रेलवे स्टेशन पर खड़ी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन को पकड़ने के लिए आगे बढ़े, तब तक ट्रेन खुल चुकी थी और ट्रेन को पकड़ते पकड़ते उनका हाथ छूट गया और वे प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच की जगह में गिड़कर ट्रेन के नीचे जाने लगे। संयोगवश किसी काम से वहां गए स्वराज भारत लाइव के एडिटर इन चीफ की नजर इस दुर्घटना पर गई और वे अपनी जान की परवाह न करते हुए बलविंदर सिंह को बचाने के लिए आगे बढ़ कर उसका हाथ थाम लिया।

कुछ पल के लिए तो ऐसा लगा जैसे बलविंदर सिंह के साथ विक्रान्त आर्या भी ट्रेन के नीचे चले जाएंगे। विक्रान्त कुछ दूर ट्रेन के साथ घिसटते रहे तभी तत्परता दिखाते हुए आरपीएफ के जवान मुरली मनोहर ने आगे बढ़कर विक्रान्त और बलविंदर सिंह को खींच लिया और उनकी जान बची। इस घटना में बलविंदर सिंह के साथ विक्रान्त आर्या को भी चोट आई। प्राथमिक उपचार के बाद बलविंदर सिंह को दूसरी ट्रेन में बिठाकर विदा किया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -