महात्मा गांधी ने अपने पूरे जीवन में सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों के लिए संघर्ष किया-आनंद माधव

स्मार्ट मीटर मोदी-नीतीश सरकार का एक नई लूट नीति है जिसके अंतर्गत आम जनता के जेबों पर डाका डाला गया है-आंनद माधव

डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की 140 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर गांधी जी के प्रिय भजन प्रस्तुत किए गए एवं एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने किया।

इस अवसर पर समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के प्रभारी आनंद माधव ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने पूरे जीवन में सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों के लिए संघर्ष किया। वे सत्य के प्रति अडिग रहें और हर परिस्थिति में सत्य का पालन किया। उन्होंने स्वयं कहा था मेरा जीवन ही मेरा दर्शन है। इन दोनों महान विभूतियों से प्रेरित होकर स्मार्ट मीटर के खिलाफ इस जिले में जागरूकता अभियान का प्रारंभ किया गया।

Midlle News Content

श्री माधव ने कहा कि स्मार्ट मीटर मोदी-नीतीश सरकार का एक नई लूट नीति है जिसके अंतर्गत आम जनता के जेबों पर डाका डाला गया है। यह अभियान जिले से प्रारंभ होकर हर प्रखंड हर पंचायत तक पहुंचेगी और कांग्रेस इस आंदोलन को तब तक जारी रखेगी जब तक स्मार्ट मीटर को वापस नहीं लिया जाता है। इस अवसर पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष मो० अबू तमीम ने कहा कि जनहित में इस जन विरोधी तुगलकी फरमान को सरकार को वापस लेना पड़ेगा। स्मार्ट मीटर एक छलावा है जो आम जनता के पैसे अडानी अंबानी तक पहुंचाने का एक माध्यम है। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की सच्ची श्रद्धांजलि होगी अगर जन-जन तक पहुंच जाए एवं स्मार्ट मीटर वापस कराया जाए।

श्री तमीम ने आश्वासन दिया कि समस्तीपुर जिला इस अभियान को सफल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और हमारे स्तर से जो भी संभव होगा वह करेगी। कांग्रेस पूर्व सांसद प्रत्याशी सन्नी हजारी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर में खामियां ही खामियां हैं न सिर्फ लोगों को दोगुणा तीनगुणा बिजली बिल देना पड़ रहा है बल्कि बिजली कब चली जाए ना कोई मैसेज आता नहीं ही कोई सूचना मिलता है। यह एक केंद्रीकृत व्यवस्था है जिसके अंतर्गत सब कुछ एक ही जगह नियंत्रित हो रहा है। लोग अंधेरे में हैं बिजली कंपनियां करोड़ का उपहार ठेके के बदले संबंधित लोगों को दे रही है। सब्सिडी जनता के पास न पहुंच कर सीधे सरकार के पास पहुंच रही है। सभा के उपरांत जन जागरण अभियान हेतु एक पदयात्रा का आयोजन किया गया जो ज़िला कार्यालय से निकल कर विभिन्न मार्गों से होते हुए शहीद भगत सिंह स्मारक पर समाप्त हुआ।

इस अवसर पर अन्य लोगों के अल अलावे प्रदेश प्रतिनिधि सिद्धार्थ क्षत्रिय, जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नारायण झा, विजय शंकर शर्मा, रंजन कुमार शर्मा, सरोज कुमार सिंह, मिथिलेश पोद्दार, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार राय, भुवनेश्वर राम, महासचिव सतीश चन्द्र चौधरी, लाल नारायण ठाकुर, ठाकुर मनोज भारद्वाज, समौली झा, उपेंद्र नाथ तिवारी, प्रमोद कुमार अधिवक्ता, प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह, उमेश चंद्र कुंवर, अब्दुल मलिक, सुरेश महतो, आशुतोष कुमार, पार्थेश्वर सिंह, कपिलेश्वर कुंवर, डोमन राय, फिरोज अंसारी, सुभाष चन्द्र सिंह, असद इमाम हाशमी, अरविंद कुमार सिंह, संजय झा, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष देवीता कुमारी गुप्ता, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अभिनव अंशु, एस०सी० प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कामेश्वर पासवान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मशीर आलम सिद्दीकी, उदय केतु चौधरी, दीप नारायण ठाकुर, मो० मोहिउद्दीन, राजन कुमार वर्मा, सुधीर कुमार सिंह, दीप नारायण ठाकुर, मो० नजीउल हसन, फैज अहमद फैज, मो० असगर अंसारी, राम विलास राय, इरफान अंसारी, सुशांत वत्स, मंजू देवी, अनिल कुमार कुशवाहा, विश्वनाथ सिंह हजारी, संतोष कुमार भारती, रणधीर कुमार ईसर, कृष्ण कुमार राय, शाहरुख अशरफ, अमित कुमार केसरी, अबू हैदर, चंदन कुमार, विनोद पासवान, दिलदार हुसैन, चंद्र भूषण सिंह, मो० जावेद, सुशील कुमार राय, भारत कुमार, रेणु देवी, उमेश कुमार, अजीत कुमार, संजय राय, कविता देवी, नसीम अहमद,कामिनी देवी, राम नरेश राय, मीना देवी, सुधा देवी, अशोक पासवान आदि लोग मौजूद थें।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -