डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला प्रशासन के द्वारा शीतलहर ,डूबने से मौत ,भूकंप अग्निकांड , सर्पदंश एवं अन्य आपदाओं के प्रति जागरूक करने के लिए एक ऑडियो एवं वीडियो मोबाइल बाहन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस वाहन को कलेक्ट्रेट के समीप जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजू कुमार ने इस संबंध में बताया कि यह रथ जिला के विभिन्न गांवों में धूम धूम कर से यह वाहन वीडियो क्लिप के माध्यम से जिला के अठारह अंचलों के सभी पंचायतों में कुल तीन हजार किलो मीटर की यात्रा कर आमजनों को तीस दिनों तक जागरूक करने का काम करेगा।
इस दौरान यह वाहन शीतलहर ,डूबने से मौत ,भूकंप अग्निकांड , सर्पदंश एवं अन्य आपदाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेगी।
डीएनबी भारत डेस्क