निराशा

डीएम ने बरौनी प्रखंड कार्यालय एवं नप बीहट कार्यालय के लिए स्थल का किया निरीक्षण

11views

प्रखण्ड मुख्यालय में जीविका भवन, खेल मैदान बनवाने को लेकर दिए दिशा निर्देश

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला ने बुधवार को दोपहर बाद बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड कार्यालय भवन एवं नगर परिषद बीहट कार्यालय के स्थल को लेकर बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर, सिमरिया धाम, जीरोमाइल, हाजीपुर पोखर का निरीक्षण किया। इस दौरान नप बीहट मुख्य पार्षद बबीता देवी , कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर, बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ सुरज कान्त, वेटनरी चिकित्सक डा संजीव कुमार, प्रधान लिपिक नगर परिषद बीहट राज कुमार, मो नदीम आदि ने सम्भावित स्थल एवं कार्यालय तथा कागजातों से संदर्भित जानकारी देते रहे।

वहीं डीएम ने कहा कि नगर परिषद बीहट द्वारा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित एक खेल का मैदान तथा नियमित रूप से साफ-सफाई कराने का निर्देश नगर परिषद बीहट को दिया। वहीं अंचल अधिकारी बरौनी सूरज कांत जीविका कार्यालय , नगर परिषद बीहट कार्यालय, डीआईजी कार्यालय,पीएचईडी को लेकर तथा प्रखण्ड मुख्यालय में लम्बे समय से रह रहे मांझी समाज के लोगों के पर्चा से संदर्भित विस्तृत जानकारी दिया।

वहीं वेटनरी चिकित्सक डा संजीव कुमार ने कूट-कूट प्रक्षेत्र से संदर्भित जानकारी डीएम को दिया। वहीं डीएम ने डीआईजी कार्यालय को लेकर चिन्हित और दुसरे स्थल के बारे में जानकारी सीओ से लिया। इसके बाद डीएम नप बीहट कार्यालय जाकर कार्यालय की स्थिति का निरीक्षण किया। डीएम ने नप बीहट कार्यालय भवन निर्माण को लेकर अब तक निर्णय नहीं लिए हैं।

मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह, स्थानीय वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हरिनंदन कुमार, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह, जेई बीहट स्वीकृति रंजन, राजस्व कर्मचारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि नगर परिषद बीहट कार्यालय को लेकर सदन का सहमति ली जानी चाहिए।

सदन में सहमति के बाद ही नगर परिषद बीहट कार्यालय का स्थल चयनित किया जाना चाहिए। ऐसे डीएम बेगूसराय द्वारा स्थल निरीक्षण के साथ ही चर्चा का विषय तेज हो गया है। हालांकि मुख्य पार्षद बबीता देवी ने स्पष्ट शब्दों में डीएम बेगूसराय से कहा कि नगर परिषद बीहट कार्यालय काफी संकृण स्थान पर संचालित है। इससे पहले दो टर्म में भी नगर परिषद बीहट कार्यालय को लेकर कोई क़दम नहीं उठाया गया जो चिंता का विषय है।

स्थाई कार्यालय जहां भी बनाई जाएगी आदेश प्राप्त होने के बाद ही उस पर कार्रवाई शुरू किया जाएगा। तत्काल प्रभाव से अस्थाई तौर पर कार्यालय का संचालन के लिए स्थल चिन्हित कर दिया जाए। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला ने इसे गम्भीरता से लेते हुए कहा जल्द ही कार्यालय शिफ्ट करवा दिया जाएगा।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट