समस्तीपुर: जेनिथ सेंट्रल स्कूल में प्रतिभाशाली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

DNB BHARAT DESK

इस प्रतियोगिता में शहर के पांच विद्यालय के करीब तीन सौ बच्चों ने भाग लिया

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:बिहार साइंस एंड आर्ट्स क्लासेस के तत्वावधान में धर्मपुर स्थित जेनिथ सेंट्रल स्कूल धर्मपुर में एक प्रतिभाशाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शहर के पांच विद्यालय के करीब तीन सौ बच्चों ने भाग लिया जिसमे से पंद्रह बच्चों को सफल करार दिया गया। सफल बच्चों में प्रथम एवं दुतीय स्थान जेनिथ सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने प्राप्त किया।

समस्तीपुर: जेनिथ सेंट्रल स्कूल में प्रतिभाशाली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन 2सफल बच्चों को संस्था के डायरेक्टर मेंहदी हसन ने सम्मानित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों में मोहम्मद सोहैल अंसारी प्रथम,अनुषा जहूर,इमरान आलम,उजमा सनोवर दुतीय,उल्फत तनवीर,मोहम्मद अमन तृतीय,अध्यन कुमार एवं चाहत सिद्दीकी चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

समस्तीपुर: जेनिथ सेंट्रल स्कूल में प्रतिभाशाली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन 3इसके अलावा गुफरान तनवीर, माही मुस्कान,मोहम्मद सादिक हुसैन, सफिया सालेहीन,हिमांशु कुमार,मोहम्मद दानिश,मानवी निषाद,सोनम प्रवीण,सना प्रवीण शामिल हैं।इस अवसर पर मोहम्मद हफीज,आयशा अफजल,नैंसी कर्ण,आयशा फातिमा,तबस्सुम प्रवीण,नजराना खातून आदि उपस्थित थे।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article