समस्तीपुर: जेनिथ सेंट्रल स्कूल में साईंस प्रदर्शनी का लक्ष्य कोचिंग के चेयरमैन ने किया उद्घाटन
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा लगाये गये विज्ञान प्रदर्शनी
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर शहर के धरमपुर में बुधवार को जेनिथ सेंट्रल स्कूल छात्र छात्राओं के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, विज्ञान प्रदर्शनी का विधिवत उदघाटन लक्ष्य साईंस & कॉमर्स कोचिंग के चेयरमैन सह ज़िला पार्षद ठाकुर उदय शंकर ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा लगाये गये विज्ञान प्रदर्शनी की प्रसंशा करते हुए कहा कि जेनिथ सेंट्रल स्कूल के संस्थापक मज़हर आलम ने कम समय मे छात्रों के शिक्षा में उत्कृष्ट ऊर्जा का संचार किया है जिसके लिए वो बधाई के पात्र हैं।
इस स्कूल के शिक्षक शिक्षिका ने छात्रों को शिक्षा देने में अच्छा कार्य किया है। उन्होंने बताया कि ये देखकर मुझे काफी खुशी मिली कि मेरे संस्थान के कुछ छात्र भी इस स्कूल में छात्रों को शिक्षा दे रहें हैं, उन्होंने कहा कि जेनिथ सेंट्रल स्कूल के संस्थापक व छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ ।
मौके पर डॉ चंद्र प्रकाश,डॉ उजमा तौहीदी, समजजेवी हाजी एहसानुल हक चुनने, प्रो0 तैयब,पिंटू कुमार,ताजदार तौहीदी,मेहंदी हसन, मो0 नदीम, अंकित कुमार, राहुल कुमार, उजमा आफ़ीफ़ा, शगूफा प्रवीण, मंशा कमाल, अज़हर आलम, समाज सेवी एजाजुल हक नन्हे, आदिल खान, मो0 आमिर, समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे ।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट