वार्षिक परीक्षा में सभी वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले के चकनूर रोड धरमपुर स्थित जेनिथ सेंट्रल स्कूल में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के सभी कक्षाओं में टॉपर आने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा एक से एक प्रस्तुति दी गई।
जिसे देख शिक्षक एवं अभिभावक भी मंत्र मुग्ध रहे। कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा में सभी वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस क्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक तनवीर आलम ने मौजूद सभी अभिभावकों को लोकतंत्र का पर्व में मतदान करने के प्रति जागरूक किया।
वहीं उन्होंने सभी बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिए उत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक मज़हर आलम ने की तथा संचालन शिक्षक उजमा अफीफ ने किया। पुरस्कृत होने वाले बच्चो मे मो सोहैल,उजमा सनोवर,उल्फत तनवीर,गुफराना तनवीर,खुशी कुमारी,आबिदा फातिमाआदि शामिल थे। मौके पर स्कूल के निदेशक मज़हर आलम,तनवीर आलम,आफताब आलम,उजमा अफीफ़ा, पिंटू कुमार,एम हसन,शगूफा परवीन,शिफा,सदकीन,रानी,ताज नादरा, मो नदीम सहित अन्य मौजूद थे।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट