तेघड़ा में अधिवक्ता जयनंदन सिंह का आकस्मिक निधन, शोक की लहर
डीएनबी भारत डेस्क
तेघड़ा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता मरसैती ग्राम निवासी जयनंदन सिंह का आकस्मिक निधन बुधवार की रात हृदय गति रूक जाने से हो गई। वे करीब 72 वर्ष के थे। स्व सिंह के निधन की खबर सुनते ही लोगों में शोक की लहर फैल गई। अनुमंडल अधिवक्ता संघ तेघड़ा के द्वारा वकालतखाना में शोक सभा आयोजित कर अधिवक्ताओं ने दिवंगत जयनंदन सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की तथा दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में सब जज सुशील कुमार एवं मुंसिफ राहुल कुमार के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित कर स्व सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। अपने सम्बोधन में वक्ताओं ने कहा कि स्व जयनंदन सिंह एक कर्मठ, व्यवहार कुशल और ईमानदार व्यक्ति थे। वकालत क्षेत्र में स्व सिंह हमेशा याद किये जायेंगे। मौके पर अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह, महासचिव प्रमोद सिंह, अशोक कुमार सिंह, शशिभूषण भारद्वाज, अरूण कुमार यादव, वालेश्वर प्रसाद राय, शैलेन्द्र चौधरी, विभूति भूषण राय, विधिज्ञ संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता राजकिशोर सिंह, संजय कुमार, सच्चिदानंद सिंह, संजीव कमल सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।
तेघड़ा, बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज