खगड़िया मे़ जनता के भरोसे पर खड़ा उतरने का हमेशा करूगा प्रयास :- सांसद राजेश वर्मा

DNB BHARAT DESK

 

एनडीए कार्यकर्ताओं ने सांसद का किया समारोह पुर्वक भव्य स्वागत अभिनन्दन

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया जिले में एनडीए के कार्यकर्त्ताओं के द्वारा नव निर्वाचित सांसद राजेश वर्मा के सम्मान में भव्य स्वागत-अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।समारोह की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की।जबकि मंच संचालन लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने किया ।

खगड़िया मे़ जनता के भरोसे पर खड़ा उतरने का हमेशा करूगा प्रयास :- सांसद राजेश वर्मा 2एनडीए घटक दल के जिलाध्यक्षों सहित उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सांसद श्री वर्मा का अंग वस्त्र, मला व बुके से भव्य स्वागत-अभिनन्दन किया  सांसद राजेश वर्मा ने अपने जीत को लेकर एनडीए के जिला से लेकर कर बूथ स्तर तक के कार्यकर्त्ताओं एवं  सभी मतदाताओं के प्रति दिल की गहराई से कोटी कोटी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस भीषण गर्मी रहते हुए भी मां कत्यायनी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मविभूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान जी के गृह जिला की पावन धरती पर प्यार, स्नेह, आशीर्वाद और आपार समर्थन देकर हमें विजयी बनाने में अहम भूमिका निभाई हैं।

खगड़िया मे़ जनता के भरोसे पर खड़ा उतरने का हमेशा करूगा प्रयास :- सांसद राजेश वर्मा 3उन्होंने अपनी जीत को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री   नीतीश कुमार,केंद्रीय मंत्री व लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा,एनडीए के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं तथा खगड़िया संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को दिया। सांसद राजेश वर्मा ने कार्यकर्त्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ लोगों ने हम पर भरोसा जताते हुए उम्मीद से अधिक मतों से विजयी बनायें हैं

खगड़िया मे़ जनता के भरोसे पर खड़ा उतरने का हमेशा करूगा प्रयास :- सांसद राजेश वर्मा 4हम सम्मान के साथ उस भरोसा पर खड़ा उतरने का शतप्रिशत प्रयास करेंगे।हमने जो वायदे किये हैं मक्का आधारित उद्योग लगाने,युवाओं को रोजगार,  मेडिकल कॉलेज का स्थापना,खगड़िया- अलौली रेल सेवा जल्द चालू कराने,सड़क, पुल- पुलिया,गरीबों को पक्का मकान (पीएम आवास) व सामुदायिक विवाह भवन सहित सर्वांगीण विकास कर देश के मानचित्र पर खगड़िया का नाम दर्ज करायेंगे।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article