बरौनी थाना परिसर मे जनता दरबार आयोजित,चार मामले किए गए निष्पादित
डीएनबी भारत डेस्क
बरौनी थाना परिसर में नियमित जनता दरबार में अंचल क्षेत्र के बरौनी थाना, फुलवरिया थाना, बीरपुर थाना, सहायक थाना चकिया ओपी, रिफाइनरी ओपी, एफसीआई ओपी, जीरोमाइल ओपी, गढहाड़ा ओपी क्षेत्र के कई हिस्सों से फरियादी समय से पहले से ही बरौनी थाना परिसर में जमे हुए थे। जनता के दरबार में अधिकारी के आते ही सभी ने बारी बारी से अपनी अर्जी दाखिल कराया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन ने बताया कि शनिवार को होने वाली नियमित रूप से जनता दरबार में पूर्व से 6 मामले थे तथा 4 नया मामला दर्ज किया गया।
वहीं इस शनिवार को 4 मामले का निष्पादन किया गया है। कुछ मामलों में स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। तो किसी मामलों में पैमाईश कराने का निर्देश दिया गया है। और फिर जिसका दुसरा पक्ष उपस्थिति दर्ज नहीं कराया है उसे अगली तिथि दिया गया है। इस प्रकार से कुल 6 मामले लंबित हैं। जिसका निष्पादन इस सप्ताह किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनता दरबार में रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के सबौरा गांव निवासी दूर्गा देवी एवं केशावे गांव निवासी लूटन महतों और चकिया ओपी क्षेत्र अन्तर्गत चन्द्रकला देवी तथा एफसीआई ओपी क्षेत्र अन्तर्गत बीहट निवासी दीपक तांती के मामलों का सुनवाई करते हुए निष्पादित किया गया है। मौके पर अंचल निरीक्षक मुरारी प्रसाद सिंह, राजस्व कर्मचारी सागर पासवान, राकेश कुमार सहित सभी राजस्व कर्मचारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर की रिपोर्ट