नालंदा :- जंगली जानवरों ने हमला कर गाय के बछड़े को मार डाला,किसान समेत अन्य लोगों में दहशत का माहौल

 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के बिंद प्रखंड के कथराही गांव में भरावपर बुधवार की देर रात्री में जंगली जानवरों ने एक गाय के बछड़े पर हमला कर जान से मार दिया और नोंच नोंच कर खा गया। पीड़ित मवेशी मालिक मुकेश यादव ने बताया कि वह हर दिन की तरह दालान में मवेशी बंधा था और रात्री होने के कारण वह घर में सोए हुए थे।

Midlle News Content

सुबह जब मवेशी को चारा देने के लिए उठा तो देखा की गाया का बच्चा खुंटे के पास मृत पड़ा है और पैर कटकर अलग है  इतना सब देख वह हक्का बक्का रह गए। उन्होंने बताया कि करीब 12 बजे रात्री में जंगली जानवरों ने अचनाक गाय के बछड़े पर हमला कर दिया और जान से मारकर कुछ भाग को नोंच नोंच कर खा गया. वहीं ग्रामीण गौतम कुमार ने बताया जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल कायम है।

ग्रामीण सहमे हुए हैं की कहीं जंगली जानवर फिर से ना हमला कर दें। गांव में छोटे छोटे बच्चे को जंगली जानवरों से खतरा है।गौरतलब है रहूई प्रखंड के दूलचंदपुर और कमरपुर गांव में भी जंगली जानवरों ने कई ग्रामीणों और मवेशियों पर हमला करके जख्मी कर दिया था।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -