बिहार की 40 सीटों पर सिर्फ नरेंद्र मोदी के नाम पर ही जनता वोट कर रही है – गिरिराज सिंह

 

केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह लगातार चुनावी प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं

डीएनबी भारत डेस्क

केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह इन दिनों लगातार चुनावी प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं और इसी करी में वह जिले के विभिन्न भागों में लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं तो साथ ही साथ कार्यकर्ताओं को भी संबोधित कर रहे हैं । बीते शाम भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कार्य करताओ को संबोधित किया।

अपने संबोधन के दौरान गिरिराज सिंह ने एक तरफ जहां विपक्ष पर जमकर निशाना साधा वही नरेंद्र मोदी की तारीफ में नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्यों से लोगों को अवगत भी करवाया । केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज लोग कहते हैं कि बिहार की 40 सीट पर अलग-अलग उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं ,बात भी सही है कि सभी सीटों पर अलग-अलग उम्मीदवार हैं लेकिन सच्चाई यह है कि 40 की 40 सीटों पर सिर्फ नरेंद्र मोदी के नाम पर ही जनता वोट कर रही है और नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को देख रही है।

Midlle News Content

पिछले चुनाव की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि जब चुनाव के परिणाम सामने आ रहे थे तो लोगों ने पूछा कि आप इस जीत का श्रेय किसे देना चाहते हैं तो मैं स्पष्ट शब्दों में कहा था की जीत का पूरा श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है। क्योंकि हमारे पास तो पूंजी के नाम पर सिर्फ टीका और टीकी थी जो सनातन का प्रतीक है और हमें इस पर गर्व भी है। वहीं उन्होंने कहा कि समूल विकास हुआ है तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही जाता है और उन्होंने ही श्री कृष्ण बाबू के सपनों को साकार किया है ।

जहां तक लालू यादव की बात है तो वह परिवारवाद से बाहर नहीं निकल रहे हैं। एक वह समय था जब लालू यादव कैलाशपति मिश्र से सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगने गए थे तो उन्होंने भ्रष्टाचार से दूर रहने का वादा किया था लेकिन वह अपने वादों पर भी खड़े नहीं उतर सके। इस दौरान उन्होंने कार्य कर्ताओं को जनता तक संदेश पहुंचाने का भी आह्वान किया तथा कहा कि आज घर-घर शौचालय, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर ,आयुष्मान कार्ड सहित कई ऐसी योजनाएं हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनता तक पहुंचाया है ।

वहीं उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि आज विपक्षी लोग 5 किलो अनाज की दुहाई दे रहे हैं, लेकिन वह यह भूल जाते हैं कि कोरोना काल में यही अनाज के लिए कितने लोगों की विदेशो में मौत हो गई ।कम्युनिस्ट पार्टी के लोग लोगों के मुंह से अनाज का निवाला भी छीनने की कोशिश कर रहे हैं । दूसरी ओर पत्रकारों के पूछे जाने पर उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि आज वह नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार के संबंध में कहते हैं कि नरेंद्र मोदी कितनी बार भी बिहार में चुनावी सभा कर लें बिहार में उनकी जीत मुश्किल है यह सब जुमलेबाजी है और लोग अपना मन बना चुके हैं ।

पप्पू यादव के संबंध में उन्होंने कहा कि यह तो कांग्रेस एवं राजद का पुराना संकल्प रहा है कि यूज और थ्रो करना ही इनकी फितरत रही है ।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -