बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, महिला सहित आधा दर्जन लोग बुरी तरह गंभीर रूप से घायल

 

घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के सिसवा गांव की है।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय में जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस कड़ी में एक बार फिर जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट की इस घटना में महिला सहित आधा दर्जन लोग बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गई है। इस मारपीट के बाद मौके पर भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया। वही इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आप देख सकते हैं किस तरह से लाठी डांटे से मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

वहीं इस मारपीट में सभी घायल व्यक्ति का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के सिसवा गांव की है। घायलों में मोहम्मद एलाही का पुत्र मोहम्मद अजीमुल, मोहम्मद शमशूल के पुत्र मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद अजीजुल के पुत्र मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद रज्जाक के पुत्र मोहम्मद नईम एवं मोहम्मद मुस्तकी तथा मोहम्मद मंजूर की पत्नी सलमा खातून शामिल हैं। इलाज़ कराने पहुंचे पीड़ित परिजनों ने बताया कि आरोपी जमीन पर जबरन दावा करता है जबकि कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आ चुका है।

जब वह अपने जमीन पर ट्रैक्टर लेकर जुताई करने गया तो करीब दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया।जिसमें महिला सहित आधा दर्जन लोगों को घायल हो गये। इससे पहले भी मारपीट की गई थी। और आज भी हमला किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। वही सभी घायल को बछवाड़ा थाने की पुलिस ने इलाज़ के लिए सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -