जमीन विवाद को लेकर मारपीट, तीन महिला समेत चार लोग घायल, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गोरबढा टोला स्थित वार्ड नं 8 में बुधवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट की घटना में 3 महिलाएं समेत कुल 4 लोग जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गोरबढा टोला गांव के राम सागर यादव एवं सुरेश यादव के बीच जमीन की बटेदारी हक को लेकर विवाद हुआ जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।
इस घटना में एक पक्ष के स्व बाल गोविंद यादव के पुत्र राम सागर यादव,स्व फूलेन यादव की पत्नी मंजू देवी एवं अरुण यादव की पत्नी रूबी देवी जख्मी हो गई। जबकि इस घटना में दूसरे पक्ष के सुरेश यादव की पत्नी कुम्बरी देवी घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया । जहां गम्भीर रूप से घायल राम सागर यादव,मंजू देवी एवं रूबी देवी को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगुसराय रेफर कर दिया है। इस संदर्भ में जख्मी राम सागर यादव ने बताया कि वे लोग पहले बटाई पर जमीन लिए थे और उसमें सरसों का फ़सल लगाए थे।
बाद में इस जमीन की रजिस्ट्री भी उन्होंने करवा लिया। जब बुधवार की सुबह वे लोग इस जमीन पर लगी सरसों की पकी फसल को काटने गए तो वहां दूसरे पक्ष के सुरेश यादव ने इस जमीन को अपना बताकर और अपने द्वारा ही सरसों का फसल लगाए जाने की बात कहकर फसल काटने से रोक दिया। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि दूसरे पक्ष के सुरेश यादव,कुम्बरी देवी,स्व सुंदर यादव के पुत्र उपेंद्र यादव,उपेंद्र यादव के पुत्र आनन्द कुमार एवं उपेंद्र यादव की पत्नी अनिता देवी ने जबरन सरसों की उनकी फ़सल को काटने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर इन आरोपियों ने उनलोगों के साथ मारपीट भी किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट