जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल

 

घटना बछवारा थाना क्षेत्र के शिबू टोल गांव की है।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय में एक बार फिर जमीन विवाद को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुई है। इस खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसमें मां ओर बेटे का स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के शिबू टोल गांव की है। घायल सभी व्यक्ति की पहचान शिबू टोल के रहने वाले रविंद्र कुमार,धनमा देवी, रीना देवी एवं वीरेंद्र कुमार के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि बगल के दबंग पड़ोसी के साथ जमीनी विवाद को लेकर पहले कहा सुनी हुई। देखते ही देखते दबंग पड़ोसी ने घर में घुसकर लोहे की रोड से पूरे परिवार को पीटना शुरू कर दिया। इस पिटाई में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया है कि वह जबरन जमीन को कब्जा करना चाह रहा था। तभी उसका विरोध मेरे परिवार के द्वारा किया गया तो इसी से नाराज होकर दबंग पड़ोसी ने घर में घुसकर लोहे की रोड से सभी लोगों को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

फिलहाल घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जिसमें रविंद्र कुमार एवं धनमा देवी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जो कि आपस में मां और पुत्र है। फिलहाल इस घटना की सूचना पीड़ित परिवार के द्वारा बछबाड़ा थाना पुलिस को दी। मौके पर बछबाड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -