जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार का बयान- रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण की कोई जरूरत नहीं, अयोध्या सभी लोगों का है सिर्फ 22 जनवरी से काम नहीं चलेगा

जदयू सांसद रामलला प्राण प्रतिष्ठान को लेकर बीजेपी पर कसा तंज,कहा विवाह-श्राद्ध हैं जो निमंत्रण देगा, माता सीता की अनदेखी 2024 में भारी पड़ेगी।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा- रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण को लेकर जेडीयू सांसद ने अजीबो गरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी के बेटे का विवाह है जो वह हमें निमंत्रण देगा। निमंत्रण नहीं मिलेगा तो क्या हम अयोध्या नहीं जाएंगे।
Midlle News Content
अयोध्या में हम डेढ़ साल पहले भी गए थे और लक्ष्मण किला में घूम कर आए थे। वे लोग निमंत्रण क्यों दे रहे हैं। किन्हीं के पिताजी का श्राद्ध है क्या या किन्हीं की पत्नी या बेटे का विवाह है। जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि अयोध्या सभी लोगों का है, अगर कोई इसे कब्जे में लेना चाह रहा है तो ये नहीं होगा।
भगवान राम की पूजा एक दिन में ही खत्म नहीं होने वाली है। अगर सीता का कोई अपमान कर रहा है तो उनका 2024 में कल्याण होने वाला नहीं है। सांसद ने यह बातें नालंदा में एक कार्यक्रम के दौरान कही।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -