बछवाड़ा रेल पुलिस ने समकालीन अभियान के दौरान एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

0

बछवाड़ा रेल पुलिस ने शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफोर्म संख्या दो पर से 180 एमएल 55 पाउच विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा रेल पुलिस ने समकालीन अभियान के दौरान मंगलवार की सुबह बछवाड़ा रेल पुलिस ने शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफोर्म संख्या दो पर से 180 एमएल 55 पाउच विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर राजकीय रेल थानाध्यक्ष शंकर राम ने बताया कि समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी रेलवे जंक्शन के प्लेटफोर्म संख्या दो के पूर्वी छोर पर एक व्यक्ति एक बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़ा था। पुलिस को देखते ही उक्त व्यक्ति भागने लगा। रेल पुलिस ने उसे भागते देख पीछा करते हुए खदेर कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा। रेल पुलिस द्वारा सर्च के दौरान उसके बैग से ऑफिसर च्वाइस कम्पनी का उत्तर प्रदेश निर्मित 55 पीस पाउच विदेशी शराब बरामद हुआ।  जिसके बाद उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर बछवाड़ा रेल थाना लाया गया।  गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव निवासी अजीत कुमार राय का पुत्र 32 वर्षीय अजिताव कुमार के रुप में की गयी है। रेल पुलिस के पुछताछ के दौरान उक्त उक्त कारोबारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश से शराब लेकर अपने घर जा रहे थे। रेल पुलिस ने पुछताछ के उपरांत बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद शंसोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्याययिक हिरासत बरौनी भेज दिया गया।

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -