इंटर तथा स्नातक में सीट वृद्धि की मांग को लेकर एआईएसएफ ने शिक्षा मंत्री का फुंका पुतला

 

आवेदन किये हुए सभी छात्रों के नामांकन की गारंटी करे सरकार – राकेश

महाविद्यालयों की स्वायत्तता खत्म करना चाहते हैं कुलपति – एआईएसएफ

डीएनबी भारत डेस्क

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एआईएसएफ के बरौनी अंचल परिषद के द्वारा इंटर एवं स्नातक कोर्स में सीट वृद्धि की मांग को लेकर गुरुवार को बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया।एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने आरसीएसएस कॉलेज परिसर से जिला परिषद सदस्य शिवम कुमार तथा अंचल उपाध्यक्ष राजा पठान के नेतृत्व में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए इंडोर स्टेडियम के पास जाकर पुतला जलाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अंचल अध्यक्ष आजाद खान ने की।

Midlle News Content

संचालन अंचल सचिव रितेश कुमार पासवान ने किया। सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के संयुक्त राज्य सचिव राकेश कुमार ने कहा बिहार सरकार को पहल कर इंटर तथा स्नातक में आवेदन करने वाले सभी छात्रों के नामांकन की गारंटी करनी चाहिए।इंटर विज्ञान सहित स्नातक के अधिकतर महत्वपूर्ण विषयों का सीट भर चुका है पर अब भी हजारों छात्र नामांकन से वंचित हैं।सरकार को अविलंब इंटर विज्ञान तथा स्नातक के जीव विज्ञान,इतिहास,हिंदी जैसे छात्रों के पसंदीदा विषयों के सीट को बढ़ाना चाहिए।

उन्होंने कहा मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति स्पॉट एडमिशन का केंद्रीयकरण कर महाविद्यालयों की स्वायत्तता को खत्म करना चाहते हैं।डोनर,स्पोर्ट्स,एनसीसी, एनएसएस आदि कोटा को खत्म करना चाहते हैं इसे एआईएसएफ बर्दास्त नहीं करेगा।संगठन के जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा स्पॉट एडमिशन के नाम पर छात्रों का मानसिक तथा शारीरिक दोहन किया गया है।जिले के हजारों छात्रों का नामांकन लेने के बाद उनका नामांकन रद्द किया जाना विश्वविद्यालय के छात्र विरोधी रवैया को दर्शाता है।

उन्होंने कहा जो छात्र जिस विषय को पढ़ना चाहते हैं उन्हें उस विषय को पढाना सरकार की जिम्मेदारी है।वर्तमान राज्य सरकार गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है।अंचल सचिव रितेश कुमार पासवान,छात्र नेता सौरभ कुमार, आजाद खान,सूरज कुमार आदि ने कहा हमारे पूर्वजों ने अपनी ज़मीन और धन दौलत देकर अपने गांव समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए महाविद्यालय खोला था पर सरकार के नियमों की वजह से अब यहां स्थानीय छात्रों का ही नामांकन अपने गांव के कॉलेज-स्कूल में नहीं हो पा रहा है।

ये दुखद है, स्पॉट एडमिशन का पूरा अधिकार महाविद्यालय को देकर स्थानीय छात्रों का नामांकन उनके पास के शिक्षण संस्थान में करने की गारंटी करनी चाहिए।इस मौके पर चुलबुल कुमार,रणवीर कुमार, अभिषेक, मनीष,पियूष, सिकंदर,संजीत, राहुल सहित अन्य मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -