आई एस ओ प्रमाणित बिहार शरीफ सदर अस्पताल की लापरवाही आई सामने, सड़क हादसे में जख्मी रेफर मरीज को भगवान भरोसे छोड़ा
स्टैंड की जगह कमर पर रखकर चढ़ाया गया मरीज को स्लाइन(पानी)
डीएनबी भारत डेस्क
एक बार फिर से बिहार शरीफ सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की घोर लापरवाही सामने आई है। दरअसल सरमेरा थाना क्षेत्र इलाके में सड़क हादसे में कुल चार लोग जख्मी हो गए थे। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप जख्मी थे जबकि एक को मामूली चोट आई थी। सदर अस्पताल में सभी गंभीर रूप से जख्मी मरीजों को एंबुलेंस भी छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
मरीज के कंडीशन को सीरियस देखते हुए ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के द्वारा तत्काल सभी का प्राथमिक इलाज तो किया गया लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर रेफर होने के बाद तीनों गंभीर मेरी भगवान भरोसे ही दिखे।
आलम यह है कि एक नाजुक रेफर मरीज को (पानी) स्लाइन स्टैंड की जगह कमर पर रखकर चढ़ाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों की इस लापरवाही से रेफर मरीज की जान भी जा सकती थी। जब वहां पर मौजूद जी मीडिया की टीम ने हस्तक्षेप किया तब जाकर स्वास्थ्यकर्मियों की नींद खुली और आनन फानन भवन में रेफर मरीज को आकस्मिक वार्ड में तत्काल ले जाया गया
हालांकि आकस्मिक वार्ड में भी सीरियस मरीज को भगवान भरोसे ही काफी देर तक छोड़ दिया गया। वहां पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को कहना है कि यह सभी गंभीर रूप से जख्मी मरीज का कोई परिजनों का आता पता नहीं चला है।इसी वजह से रेफर होने के बावजूद सदर अस्पताल में है।
डीएनबी भारत डेस्क