महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने किया सोनपुर मेला में ‘रेल ग्राम’ का उद्धाटन

उद्घाटन के पश्चात महाप्रबंधक ने रेल ग्राम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का अवलोकन किया

0

 

उद्घाटन के पश्चात महाप्रबंधक ने रेल ग्राम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का अवलोकन किया

डीएनबी भारत डेस्क 

महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने 15 नवम्बर को हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में ‘‘रेल ग्राम‘‘ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक तरूण प्रकाश एवं सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उद्घाटन के पश्चात महाप्रबंधक ने रेल ग्राम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती शर्मा द्वारा रेल ग्राम में ट्वाय ट्रेन का उद्घाटन किया गया।

Midlle News Content

रेल ग्राम में रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे यांत्रिक, सिग्नल, वाणिज्य, संरक्षा, रेल सुरक्षा बल, राजभाषा विभाग की प्रदर्शनी लगायी गयी है जिसके माध्यम से रेलवे द्वारा अपनी क्रिया कलापों को प्रदर्शित किया गया है। बच्चों के लिए रेलग्राम में ट्वाय ट्रेन भी लगाये गए हैं जो बच्चों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र है। इस दौरान नुक्कड़ नाटक एवं वृतचित्र के माध्यम से लोगों को संरक्षा के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया जा रहा है।

इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक एवं वृतचित्र के माध्यम से लोगों को संरक्षा के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। प्रदर्शनी में यात्री सेवा एवं रेल परिचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन किया गया है। यात्रियों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं को पोस्टर द्वारा दर्शाने का प्रयास किया गया है। सिगनल एवं दूरसंचार विभाग का मॉडल भी दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है। इसी प्रकार राजभाषा विभाग, सुरक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, भारतीय रेल खान पान सेवा, यांत्रिक विभाग का मॉडल भी आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। रेल-ग्राम में दर्शकों की सुविधा हेतु पूछ-ताछ काउंटर भी लगाया है ताकि रेल ग्राम की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सके।

- Sponsored -

- Sponsored -