समस्तीपुर में छठ घाट बनाने के दौरान डुबने से तीन युवक की मौत
समस्तीपुर जिला के सहायक थाना हलाई क्षेत्र के बरूणा पुल के पास की घटना, दो युवक का शव बरामद एक की खोज जारी।
समस्तीपुर जिला के सहायक थाना हलाई क्षेत्र के बरूणा पुल के पास की घटना,
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिला से बड़ी खबर सामने से आ रही है जिसमें छठ घाट की सफाई करने के क्रम में तीन युवक की डूबने से मौत हो जाने की सूचना मिल रही है। इस घटना में दो युवक का शव बरामद कर लिया गया। जबकि एक युवक के शव को खोज में स्थानीय प्रशासन एवं एनडीआरफ की टीम जुटी हुई है। मामला समस्तीपुर के हलई ओपी थाना क्षेत्र के बरुणा पुल के पास की है जहां छठ घाट बनाने के दौरान हादसा हुआ है। इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
वहीं मृतक की पहचान विशाल कुमार शर्मा, मंतोष कुमार जो महमदपुर वार्ड 13 हलई ओपी वनवीरा पंचायत के रूप में की गई। जबकि तीसरे युवक की पहचान बिभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई वार्ड 5 निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है जिसका शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है।घटना के संबंध में परिजन ने बताया छठ घाट बनाने के लिए सभी गए थे। वहीं नदी में पैर फिसलने से मृतक युवक गहरे पानी में चला गया।
स्थानीय गोताखोर की मदद से दो युवक को पानी से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में मातम का माहौल छा गया सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंचे।वहीं बनवीरा पंचायत के मुखिया नारायण शर्मा ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है की मिट्टी खनन को लेकर हर छठ पूजा में इस तरह की घटना होती रहती है फिर भी जिला प्रशासन मौन दिखाई दे रही है।
समस्तीपुर संवाददाता अवधेश झा