नालंदा में मोटरसाइकिल की ठोकर से महिला घायल, इलाज के दौरान हुई मौत

घटना दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के लालबाग मोड़ के समीप का।

0

घटना दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के लालबाग मोड़ के समीप का।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिला के दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के लालबाग मोड़ के समीप अनियंत्रि मोटरसाइकिल सवार ने महिला को ठोकर मार दी। इस घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई और इलाज के क्रम में घायल महिला की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मीना देवी अपने खेत से घर लौट रही थी। इसी दौरान लालबाग मोड़ के समीप मोटरसाइकिल सवार ने महिला को ठोकर मार दी।

Midlle News Content

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने बिहारशरीफ परवलपुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। घटना के संबंध में मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाने की जगह पीड़ित के परिजनों को ही पुलिस पकड़ कर अपने साथ ले गई। अगर प्रशासन समय रहते घायल को अस्पताल पहुंचाती और इलाज करवाती तो शायद मीना देवी की जान बच सकती थी।

परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन ने कहा कि दीपनगर थाना पुलिस के द्वारा जख्मी महिला की देखभाल करने वाले को ही पकड़कर अपने साथ ले गई। वहीं ग्रामीणों के गुस्से को देख स्थानीय प्रशासन अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई है। वहीं ग्रामीण प्रशासन को घटनास्थल पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश

- Sponsored -

- Sponsored -