तेघड़ा में ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत 10 गंभीर रूप से घायल

DNB Bharat

घटना बेगूसराय जिला के तेघड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 28 की

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं लगभग 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 की है। मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के अम्बा निवासी दिनेश यादव के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि दिनेश यादव पेसे से एक ड्राइवर थे और बालू की गाड़ी लेकर दलसिंहसराय गए थे। लेकिन बालू नहीं बिकने की वजह से वह बालू भरी गाड़ी छोड़कर ऑटो से वापस अपने घर आ रहे थे। इसी क्रम में तेघड़ा के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। उक्त घटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

उक्त सड़क हादसे में ऑटो पर सवार लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन दिनेश यादव की स्थिति नाजुक थी। स्थानीय पीचसी में इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया।जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article