बेगूसराय जिला के विभिन्न प्रखण्डों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सरकारी विद्यालयों के बच्चों को खिलाया गया एल्बेंडाजोल की खुराक

उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरा तेघरा में छात्र छात्राओं को दी गई कृमि मुक्ति दिवस पर जानकारी।

0

उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरा तेघरा में छात्र छात्राओं को दी गई कृमि मुक्ति दिवस पर जानकारी

डीएनबी भारत डेस्क

7 नवंबर को बेगूसराय जिला के विभिन्न प्रखण्विडों में विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ एवं स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सरकारी विद्यालयों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई गई। इस दौरान तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरा के प्राचार्य  दिलीप कुमार साहनी, शिक्षक रवि कुमार, अविनाश कुमार एवं शिक्षिका मेनका कुमारी ने छात्र छात्राओं को कृमि दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां देते हुए बताया कि सभी स्वस्थ बच्चों को प्रत्येक कुछ कुछ दिनों में कृमि मुक्ति की दवाई लेना चाहिए यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।

Midlle News Content

शिक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि वैसे छात्र जो आज एल्बेंडाजोल की खुराक नहीं ले पाए हैं उन्हें 11 नवंबर को निश्चित रूप से यह खुराक दी जाएगी इसके लिए योजना बनाकर उन छात्र-छात्राओं को चिन्हित किया गया है जो कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर विद्यालय से अनुपस्थित हैं एवं यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि 11 नवंबर को निश्चित रूप से सभी छात्र छात्रा एल्बेंडाजोल की खुराक को ले लें।

एल्बेंडाजोल की खुराक देने के बाद छात्र छात्राओं को विद्यालय में रोका गया है एवं इसी प्रकार की प्रतिकूल लक्षणों से निपटने के लिए शिक्षक प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी के संपर्क में थे।इस अवसर पर शिक्षक प्रभात कुमार गोपाल कुमार शिक्षिका रूपम कुमारी आदि ने सहयोग प्रदान किया।

- Sponsored -

- Sponsored -