बेगूसराय में प्रशासनिक उदासीनता के कारण लगातार जारी है अवैध उजला बालू खनन

बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संजात गंडक किनारे बहियार दियरा, तेघड़ा प्रखण्ड के मधुरापुर एवं बरौनी प्रखण्ड अंतर्गत सिमरिया गांव में लगातार उजला बालू अवैध खनन बनी है ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब एवं करोड़ों रूपये का हो रहा है सरकारी राजस्व का नुकसान।

0

बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संजात गंडक किनारे बहियार दियरा, तेघड़ा प्रखण्ड के मधुरापुर एवं बरौनी प्रखण्ड अंतर्गत सिमरिया गांव में लगातार उजला बालू अवैध खनन बनी है ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब एवं करोड़ों रूपये का हो रहा है सरकारी राजस्व का नुकसान।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के विभिन्न प्रखण्डों में प्रशासनिक उदासीनता के कारण लगातार उजला बालू अवैध खनन से जहां करोड़ो रूपये के सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है एवं ग्रामीणों के लिए अवैध खनन परेशानी का सबब बनी हुई है। वहीं अवैध खनन माफिया स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से खूब मालामाल हो रहे हैं जिसे देखने वाला कोई नहीं है।

Midlle News Content

एक तरफ राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा सख्त निर्देश के बावजूद भी बेगूसराय जिला में अवैध उजला बालू खनन का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिस कारण स्थानीय लोगों व किसानों का जीना मुहाल है। वहीं अवैध खनन का सीधा असर किसानों की उपजाऊ भूमि पर पड़ रहा है। तो सड़क किनारे रहने वाले लोगों को रात में सोना मुश्किल हो रहा है।

दरअसल अवैध कारोबारियों के द्वारा पूरी रात धड़ल्ले से ट्रैक्टर के द्वारा अवैध खनन का कारोबार एवं उसकी ढुलाई की जा रही है जिससे लोग परेशान हैं। कई बार प्रशासन के द्वारा बालू भरे ट्रैक्टर को भी जप्त किया गया लेकिन इससे भी कारोबारियों के मंसूबों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा। तस्वीरें भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गंडक किनारे के बहियार की है। खासकर देखा जाए तो गंडक किनारे जिले में कई जगहों पर अवैध खनन का कारोबार फल-फूल रहा है। स्थानीय ग्रामीण योगेन्द्र तांती, मदन पासवान एवं राजाराम पासवान ने बताया कि प्रशासन मुक दर्शक बनी बैठी है। और कार्यवाई के नाम पर खानापूर्ति के आलावे कुछ नहीं किया जाता है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

- Sponsored -

- Sponsored -