इग्नू के जून सत्र की परीक्षा प्रारंभ, 15 जुलाई तक आयोजित होगी परीक्षा

 

परिचय पत्र के बैगर नहीं मिलेगा प्रवेश

डीएनबी भारत डेस्क

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू की विश्वविद्यालय स्तरीय सत्रांत जून 2024 की परीक्षा शुक्रवार को गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 0550 पर शुरू हो गयी है। पहले दिन दोनों सत्र में कुल 134 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। जबकि 12 अनुपस्थित रहे। परीक्षा 15 जुलाई तक संचालित है। परीक्षा केन्द्र पर बैगर प्रवेश पत्र और परिचय पत्र के परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया।

Midlle News Content

परीक्षा में लगभग 11 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इधर परीक्षा की तैयारी को लेकर इग्नू अध्ययन केंद्र 0550 गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय के केन्द्र समन्वयक प्रो कमलेश कुमार ने कहा कि परीक्षा सामूहिक दायित्व है जिसमें सबों की सहभागिता आवश्यक है। साथ ही प्रथम दिन से ही विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के आलोक में परीक्षा प्रारंभ हो गयी है। कहा कि परीक्षा में स्नातक, स्नातकोत्तर, सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

परीक्षा में शामिल होने के लिए हॉल टिकट, परिचय पत्र होना अनिवार्य है। परिचय पत्र के बगैर परीक्षा में शामिल होने कतई नहीं दिया जाएगा। प्रो कमलेश कुमार ने कहा कि परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों को मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स लाना वर्जित है। केंद्र समन्वयक ने कहा कि प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे से लेकर 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दिन के 2 बजे से लेकर 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राम अवधेश कुमार, प्रो विजय मोहन सिंह, डॉ कुंदन कुमार, डॉ प्रशांत, डॉ प्रीतम, चन्दन कुमार, मुकेश कुमार, बिपिन कुमार, मो इब्राहिम सहित अन्य शामिल हुए।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -