हुजूर अपने हिस्से की ज़मीन बेचा तो पड़ोसी ने घर में बंद कर तीन दिन तक पिटते रहा – पीड़ित

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले वीरपुर थाना पहुंचे पीड़ित ने पुलिस पदाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा हुजूर अपने हिस्से का ज़मीन बेचा तो परोसी तीन दिन तक घर में बंद कर जान से मार देने की नियत से पिटते रहा।यह घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत के वार्ड नं 8 के एहसानुल हक ने वीरपुर थाना में आवेदन देते हुए अपने हीं परोसी अब्दुल रहमान, मोहम्मद जावेद समेत पांच लोगों पर अपने हिस्से के 25 धुर

हुजूर अपने हिस्से की ज़मीन बेचा तो पड़ोसी ने घर में बंद कर तीन दिन तक पिटते रहा - पीड़ित 2जमीन बेचने पर 30 मई 24 से लेकर 1 जून 24 तक कभी घर में बंद कर तो कभी मक्ई के खेत से घसीट कर जान से मार देने और शव को ठिकाने लगा देने जैसे गंभीर आरोपों को लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।इस संबंध में थाना पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले को दर्ज कर पुलिस गंभीरता से जांच में जुट गई है। दोषी वक्से नहीं जाएंगे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

 

Share This Article