हिलसा नगर पंचायत में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा ढाई करोड़ की लागत चिल्ड्रन पार्क बस स्टैंड का किया उद्घाटन

 

सांसद,एमएलए, एमएलसी प्रवक्ता नीरज कुमार, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार रहे मौजूद

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

नालंदा-हिलसा नगर पंचायत में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार ने ढाई करोड़ की लागत से बच्चों के लिए एक चिल्ड्रन पार्क बस स्टैंड के बाउंड्री वॉल पीसीसी ढलाई का उद्घाटन किया। इस मौके पर एमएलए प्रेम मुखिया एमएलसी नीरज कुमार रीना यादव मुख्य पार्षद धनंजय कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर, मंत्री ने बच्चों को पार्क में खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।

मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बच्चों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उनके लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यह पार्क बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति है और उन्हें इसका ख्याल रखना चाहिए।हिलसा नगर पंचायत में चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है।

यह पार्क उन्हें खेलने और मस्ती करने के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करेगा। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा की त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने हिलसा नगर पंचायत को मॉडल नगर परिषद बनाने का बीड़ा उठाया है। इस दिशा में कामयाव भी रहे है। सीएम नीतीश कुमार का जो बिहार को विकसित राज्य बनाने का सपना है उसको पूरा करने में हमलोग जुटे हुए है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -