यूपी के डीजीपी और एडीजी पहुंचे सीएम आवास, चल रही हाई लेवल मीटिंग, अखिलेश यादव ने…..

डीएनबी भारत डेस्क

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां भारी बवाल की आशंका बढती जा रही है वहीँ दूसरी तरफ राजनीति शुरू हो गई है. इसके साथ ही इधर हत्याकांड के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी और एडीजी मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं और वहां मुख्यमंत्री के साथ हाई लेवल मीटिंग हो रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस की कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की तीन अज्ञात हमलावरों ने उस वक्त हत्या कर दी जब पुलिस अतीक अहमद की मेडिकल जांच करवा कर अस्पताल से वापस थाना लौट रही थी. मामला प्रयागराज के धूमनगंज इलाके की है जहां माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की उसके बेटे के दफनाने के ठीक बारह घंटे बाद उसकी भी हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या करने के बाद हमलावरों ने खुद पुलिस के सामने हथियार डाल दिए जिसे पुलिस ने पकड़ कर थाना ले आई है.

Midlle News Content

अतीक अहमद की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश प्रसाद यादव ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है और कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.

- Sponsored -

- Sponsored -