बिहार में नगर निकाय चुनाव पर उच्च न्यायालय में सुनवाई आज, कोर्ट ने अगर मान ली सरकार की दलील तो…

0

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार में नगर निकाय चुनाव स्थगित हो जाने के बाद एक तरफ जहां नामांकन करवा चुके प्रत्याशी निराश हो गए वहीं नगर निकाय चुनाव में अपना भाग्य आजमाने की आस में बैठे कई लोगों के चेहरे पर खुशी लौट आई। बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर आज का दिन काफी अहम है। पटना उच्च न्यायालय में आज नगर निकाय चुनाव को लेकर सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ आज आरक्षण को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करेगी। माना जा रहा है कि खंडपीठ ने अगर बिहार सरकार की दलीलों को मान लेती है तो बिहार में निकाय चुनाव के रास्ते साफ़ हो जायेंगे और राज्य में बहुत ही जल्द निकाय चुनाव करवा लिए जायेंगे।

Midlle News Content

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें

लेकिन अगर खंडपीठ ने बिहार सरकार की दलीलों को नहीं मानती है तो फिर निकाय चुनाव पर ग्रहण लगना तय माना जा रहा है। विदित हो कि पिछले 4 अक्टूबर को नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर हुई सुनवाई में हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट की अवहलेना और नियम विरुद्ध चुनाव नोटिस जारी करने की बात कही थी जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव को स्थगित कर दिया था।

- Sponsored -

- Sponsored -