हथियार तस्करी मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन व्यक्ति को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार के साथ, गांजा, शराब बरामद

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया जिले के एसपी चंदन कुशवाहा ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर बेलदौर थाना क्षेत्र के चक्रमणिया ग्राम में एक किराना दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने दुकान संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उसके घर से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है।

Midlle News Content

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के चक्रमणिया ग्राम निवासी पप्पू पटेल,आदित्य कुमार उर्फ पिंटू तथा चंचल देवी उर्फ नूतन देवी के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि दुकान के आड़ में ये लोग हथियार की तस्करी का काम करता था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से बीस देशी कट्टा,79 जिंदा कारतूस,3 किलो 400 ग्राम गांजा,10 लीटर विदेशी शराब तथा एक मोबाइल बरामद किया है।

वही तीनो आरोपी के खिलाफ बेलदौर थाना में कांड संख्या 277/24 दर्ज किया गया। छापेमारी के दौरान छापामारी दल में शामिल थे डीआईयू प्रभारी पुलिस निरीक्षक पल्लव,पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, बेलदौर थानाध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक परेंद्र कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक समेत पुलिस बल मौजूद था।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -