बेगूसराय में हथियार के बल पर रंगदारी मांगने पर लोगो ने किया जमकर पिटाई, बाद में किया पुलिस के हवाले

मामला शाम्हो थाना क्षेत्र के अकबरपुर धनहा बाबा स्थान के पास की है

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में अपराधी को रंगदारी मांगना उसे वक्त महंगा पड़ गया जब अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर रंगदारी मांगा जा रहा था तभी लोगों ने उसे पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई के बाद लोगों ने पुलिस को हवाले कर दिया। अपराधी को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तलाशी ली थी उसके पास से हथियार एवं गोली भी बरामद किया।

यह मामला शाम्हो थाना क्षेत्र के अकबरपुर धनहा बाबा स्थान के पास से अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर के रहने वाले रामजीवन तांती के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है। उसे अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक गोली और एक बाइक बरामद किया है। बताया जा रहा है कि दो अपराधी एक बाइक पर आया और एक व्यक्ति से हथियार के बल पर रंगदारी मांगने लगा। जब रंगदारी देने से मना कर दिया तो अपराधियों ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।

तभी उसे व्यक्ति ने अपना साहस का परिचय देते हुए अपराधी को पकड़ लिया और चिल्लाना शुरू कर दिया। और लोगों की भीड़ जमा होकर दोनों अपराधी को पीटना शुरू कर दिया। तभी एक अपराधी मौका देखते हुए फरार हो गया। दूसरे अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया। तभी इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर अपराधी को गिरफ्तार किया। इस घटना के संबंध में  एसपी मनीष ने बताया कि शाम्हो थाना को सूचना मिली कि अकबरपुर धनहा निवासी विनोद कुमार चौधरी अपने घर के पास खेत जोत रहे थे।

उसी समय पूर्व के विवाद को लेकर दो युवक बाइक से आए और रंगदारी की मांग करते हुए गाली-गलौज करने लगे। बाइक से आए दोनों अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आसपास के खेत में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े। काफी कोशिश के बाद लोगों के सहयोग से हथियार लहरा रहे एक अपराधी को हथियार के साथ पकड़ा गया। इसके बाद शाम्हो थाना की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -