हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला बिहार की लोक संस्कृति के अविभाज्य अंग: दीपक आनन्द

0

डीएनबी भारत डेस्क 

पौराणिक मान्यताओं में गज- ग्राह युद्ध से संबद्ध प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर में सालों से कार्तिक पूर्णिमा से लेकर एक माह तक चलने वाले एशिया के सबसे बड़े ऐतिहासिक हरिहर क्षेत्र सोनपुर पशु मेला आरंभ हो चुका है। बिहार की लोक संस्कृति के अविभाज्य अंग, सोनपुर मेले का आयोजन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दो साल बाद बिहार सरकार के कला, संस्कृति और युवा विभाग द्वारा सारण जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुओं और पर्यटकों के मनोरंजन के उद्देश्य से उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन किया गया है।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव, सारण के पूर्व डीएम दीपक आनन्द ने बताया कि रत्नगर्भा सारण की पावन धरती पर परम्परा से चल रहे हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला न सिर्फ बिहार की लोक संस्कृति के अविभाज्य अंग बन चुका है बल्कि यह अपने आप में एक ग्राम्य जन-जीवन का अद्वितीय महोत्सव है। इस मेले में आध्यात्म, पर्यटन और मनोरंजन की त्रिवेणी स्वच्छंद प्रवाहित होती रही है। उन्होंने कहा कि मेले की परम्परा के अनुसार कला संस्कृति विभाग द्वारा श्रद्धालुओं और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए, बाजारवादी अपसंस्कृति के खिलाफ विशुद्ध लोक सांस्कृतिक विधाओं की प्रस्तुतियों का संयोजन किया गया जिसमें बालीवूड की जायकेदार झौंक भी मौजूद है।

अपर सचिव दीपक आनन्द ने बताया कि लोकनृत्य, लोकगीत, लोकसंगीत के इस महोत्सव में 10 नवंबर को मगध संगीत संस्थान पटना की टीम लोक नृत्य प्रस्तुत करेगी साथ ही पटना के अमर आनंद, प्रिया राज, झारखंड की मृणालिनी अखौरी एवं महाराष्ट्र के नितेश रमण एवं टीम अपनी प्रस्तुती देंगे। 12 नवंबर को पटना की पल्लवी विश्वास अपनी टीम के साथ नृत्य नाटिका की प्रस्तुती देंगी साथ ही पटना की रेखा झा, राजू मिश्रा एवं मुंबई की देवी अपनी टीम के साथ लोक गायन की प्रस्तुती देंगी। 17 नवंबर को विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोक नृत्य, लोक गायन, एवं हास्य कवि सम्मेलन है जिसमें पन्त की जन चेतना लोक कल्याण समिति की टीम, दिघवारा छपरा के महेश प्रसाद साह उर्फ़ महेश स्वर्णकार, भागलपुर के कृष्णा क्लब की टीम, पटना के कमलेश कुमार सिंह अपनी प्रस्तुती देंगे वहीँ विराट हास्य सम्मलेन में पद्मश्री सुनील जोगी, प्रमोद पंकज, अनिल चौबे, सुदीप भोला एवं डॉ भुवन मोहिनी समेत अन्य हास्य कवि भाग लेंगे और मेला में आये दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

उन्होंने बताया कि 18 नवंबर को सारण के उदय नारायण सिंह की टीम सारण गाथा एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगे वहीं पटना के धर्मेंद्र कुमार और कुमारी राज लोक गायन करेंगे जबकि पटना के कल्याणी लोक कल्याण समिति की टीम लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे जबकि बॉलीवुड के कलाकार पद्मिनी कोल्हापुरी, और जूनियर अमिताभ बच्चन के नाम से प्रसिद्द शशिकांत पेडवाल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और अपनी प्रस्तुती देंगे। 19 नवंबर को लोकनृत्य, लोक गायन और कत्थक नृत्य का कार्यक्रम है जिसमें माँ तारा संगीत कला केंद्र की टीम, गोविन्द बल्लभ, लावण्या राज प्रस्तुती देंगे जबकि मुंबई के कलाकार ममता जोशी सूफी गायन करेंगी।

उन्होंने बताया कि “हरिहर क्षेत्र महोत्सव का उद्घाटन 18 नवंबर 2022 को होगा। उद्घाटन के दौरान शाम 6 बजे से 9.30 बजे के बीच भारत की सबसे लोकप्रिय लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी प्रस्तुति देंगी। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद ने बताया कि विभाग की तरफ से इसके साथ ही 20, 24, 26, 27 नवंबर, 1, 3, और 05 दिसम्बर को भी विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें लोक नृत्य, लोक गायन, बॉलीवुड कार्यक्रम समेत भजन, सूफी गायन, लाफ्टर शो एवं स्थानीय कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी।

- Sponsored -

- Sponsored -