हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा

 

डीएनबी भारत डेस्क

मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा विशाल हिंदू जागृति शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पिढ़ौली चिमनी ढ़ाला से प्रारंभ की गई। इससे पहले चिमली ढ़ाला स्थित श्रीहनुमानजी मंदिर में पूजन अर्चन किया गया। यात्रा की अगुवाई आधारपुर ठाकुरबाड़ी के महंत सह मंडलेश्वर श्री गोपाल दास जी महाराज कर रहे थे।

Midlle News Content

यह यात्रा पिढ़ौली, दुलारपुर, ताजपुर, आधारपुर गांव का भ्रमण करते हुये एनएच 28 के रास्ते कैची मोड़ के रास्ते तेघड़ा बाजार पहुंची जहां लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। बाद में तेघड़ा गौशाला से बारो मोड़, बरौनी फ्लैग के रास्ते बिढ़नियां बाजार होते हुये वाटिका चौक पर पहुंची जहाँ हनुमान मंदिर में आरती के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर विश्व हिंदू परिषद् के विभाग मंत्री विकास भारती ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए हिंदू एकता जरूरी है।

मौके पर बजरंग दल के जिला मंत्री रौशन मिश्रा, प्रखंड संयोजक मनीष बिहारी, तेघड़ा नगर अध्यक्ष अमित कुमार व सुरक्षा प्रमुख श्यामकिशोर छोटे ने भी संबोधित किया। मौके पर पूर्व विधायक ललन कुंवर, कृष्णनंदन सिंह, सुनील कुंवर, विजय कुमार सिंह, गणपति झा, भोलाकांत झा, कुणाल कुमार, सरोज कुमार, गोविंद कुमार, अभिनव कुमार अंकु, चंदन कुमार, संतोष कुमार सिंह, विकास झा, रजनीश यादव आदि लोग उपस्थित थे।

बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भारदुवाज की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -